12126 हेक्टेयर गैर सिंचित कृषीयोग्य भुमी की सिचाई की परियोजना अधर में लटका, जमकर हडियाही- बटाने नहर सिंचाई परियोजना में होते आ रहें हैं लूट। अलोक।।..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-राज्य या देश स्तर का चुनाव आते है तो परियोजनाओं को पुरा कराने का नेताजी करते है दावा ,नेता बनते ही भूलजाते हैंं वादा। जनता
हडियाही- बटाने नहर सिंचाई परियोजना सफेदपोशधारी जनप्रतिनिधियों ,भ्रष्ट अफ्सर , ठेकेदारों , दलालों का चारागाह और वोट बैंक बना हुआ है ।
आनिल कुमार मिश्र,औरंगाबाद (बिहार) दो राज्यों “बिहार -झारखंड ” के किसानों के खेत में पानी पहुँचानी की परियोजना, हडियाही – बटाने नहर सिंचाई परियोजना का आरम्भ 1975 में हुआ था । जिसका मूल उद्देश्य बिहार -झारखंड के सिमावर्ती क्षेत्रों के 12126 हेक्टेयर गैर सिंचित कृषीयोग्य भुमी को सिंचित करना था । दोनो राज्यों के किसान व मजदूरों के लिए इस जीवनदायिनी परियोजना का प्रारंभ में प्राकलित राशि 4.0077 करोड था और 2010 तक प्राकलित राशि बढकर 71.000 करोड़ हो गया था , इसी तरह प्रत्येक बर्ष प्राकलित राशि बढते जा रहा है लेकिन अभी तक परियोजना का निर्माण पुरा न हो सका और नहीं किसानों के खेतों में पानी पहूँच सका है । परियोजना सफेदपोश जनप्रतिनिधियों ,भ्रष्ट अफ्सर ,ठेकेदारों ,दलालों का चारागाह और वोट बैंक बना हुआ है । कुछ लोग परियोजना के नाम पर आंदोलन का धौंस व ताना बाना बुनकर करोड़ों का ठिकेदार बन गये तो कुछ लोग षडयंत्र और कुटरचना के तहत आंदोलन को कुचलने तथा आंंदोलनरत जनता और किसान को बदनाम करने का काम करने लगे ।
उक्त बातें हडियाही -बटाने नहर सिंचाई परियोजना संघर्ष समिति के सक्रिय नेता अलोक नें कही हैं।
अलोक ने कहा हडियाही -बटाने नहर सिंचाई परियोजना संघर्ष समिति के बैनर तले हजारो किसान परियोजना के राशि में घपला घोटाला और इसमें शामिल सफेदपोश जनप्रतिनिधियों ,भ्रष्ट अधिकारियों , ठेकेदारों ,दलालों का प्रदाफाश कर और सरकार से कारवाई की माँग करते आ रहे है और जन आंदोलन के माध्यम से किसान मजदूर लगातार बैनर तले सडकों पर आवाज बुलंद करते आ रहे है ,जिस क्रम में जेल भरो आंदोलन ,पोलखोल हला बोल आंदोलन ,घेराडालो ,डेरा डालो आंदोलन ,वोट बहिष्कार आदि के माध्यम से सीबीआई जाँच का मांग सरकार और जिला प्रशासन से करने का कार्य करते आ रहे है ,लेकीन अभीतक जाँच इस लिए न हुआ है की जाँच में बडे -बडे सरुखदार लोग फस जायेंगे और उनके चेहरा से नकाब उतर जायेगा ।