किशनगंज : बस स्टैंड के पास तालाब में युवक का शव, हत्या या हादसा? जांच में जुटी पुलिस

किशनगंज,02अगस्त(के.स.)। शहर के बस स्टैंड के पीछे स्थित तालाब में शनिवार को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में तैरता हुआ मिला। मृतक की पहचान पानीबाग वार्ड संख्या 4 निवासी 24 वर्षीय साजिद के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार और अवर निरीक्षक शहनवाज खान ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। लोगों के बीच इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोग इसे हत्या मान रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि यह हादसा भी हो सकता है। पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है।
एसपी सागर कुमार ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। मृतक के भाई मोहम्मद महफूज ने बताया कि साजिद सब्जी की दुकान में काम करता था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह