किशनगंज : युवती के द्वारा आत्महत्या का प्रयास मामले में पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार

breaking News Kishanganj अपराध राज्य

किशनगंज, 11 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना क्षेत्र के मोतीबाग में एक इंटर की छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में सदर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक प्रदुम चौहान मोतीबाग का रहने वाला है। युवक को बुधवार की रात को पकड़ा गया। वह फरार होने की फिराक में था। मामले में गुरुवार को मोतीबाग में 20 वर्षीय युवती ने अपने घर मे आत्महत्या का प्रयास किया था। मामले में युवती ने पकड़े गए युवक पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया था। इसी मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पीड़िता के द्वारा बुधवार को ही पुलिस को एक आवेदन दिया गया था। जिसमे उसने बताया था कि पकड़े गए युवक प्रदुम से उसकी जान पहचान हुई थी। इसकी आर में युवक फ़ोटो व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डालने की धमकी देता था। जिससे युवती परेशान रहने लगी थी। मामले को लेकर कुछ दिन पूर्व समाज के लोगों के साथ बैठक भी हुई थी। समझा बुझाकर मामले को शांत भी करवा दिया गया था। इधर पकड़े गए युवक से पुलिस ने पूछताछ भी की है।