किशनगंज, 11 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, कोचाधामन पुलिस ने गुरुवार को पोक्सो एक्ट के एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा।कोचाधामन थानाध्यक्ष मो आरिज अहकाम ने बताया कि थाना कांड संख्या 89/23 दिनांक 30.03.23 के विभिन्न धाराओं के तहत पोक्सो अधिनियम के नामजद अभियुक्त 21 वर्षीय मतीन अंसारी पिता जहिरुल अंसारी साकिन भगाल थाना कोचाधामन को गुरुवार को थाना परिसर से एसआई दयाकांत पासवान के द्वारा गिरफ्तार किया, गिरफ्तार अभियुक्त को न्याययिक हिरासत में किशनगंज जेल भेजा गया ।
