अपराध

सोढ़ीपुर के बगीचे से 12 साइबर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार,22 आईफोन व कस्टमर डाटा एवं दो मोटरसाइकिल बरामद।…

राजीव कुमार :-वारिसलीगंज (नवादा):- को साईबर अपराधकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय नवादा के निर्देश पर पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, वारिसलीगंज थाना, नवादा के द्वारा टीम का गठन किया गया, जिसमें वारिसलीगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं बल तथा वज्ररा टीम के पुलिस पदाधिकरी एवं बल तथा चौकीदार को शामिल किया गया। उक्त टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम सोढ़ीपुर स्थित छिलका के निकट बगीचा में त्वरित कार्रवाई करते हुये छापामारी की गई। छापामारी में कुल 12 साईबर अपराधियों को पकड़ा गया है। इनके पास 22 आईफोन एवं 04 अन्य एन्ड्रॉयड मोबाईल, 04 कीपैड मोबाईल, दो मोटरसाईकिल, एक इलेक्ट्रिक साईकिल एवं काफी संख्या में कस्टमर डाटा बरामद किया गया है। पकड़ाये अपराधियों से पूछताछ करने पर पता चला कि ये लोग अपने गैंग लीडर के द्वारा इनलोगों को मीशो कंपनी के बेवसाईट पर खरीददारी करने वाले ग्राहकों का कस्टमर डाटा उपलब्ध कराया जाता है, जिसमें ग्राहक का मोबाईल नंबर, नाम पता, प्रोडक्ट नाम आदि के बारे जानकारी अंकित रहता है। उक्त कस्टमर डाटा में अंकित मोबाईल नंबर पर ये लोग संपर्क कर बताते है कि आपके द्वारा मीशो कंपनी से सामान ऑर्डर किया गया है तथा उसकी रकम आदि के बारे में बताते है, जिससे ग्राहक को विश्वास हो जाता है। उसके बाद ये लोग कस्टमर को बताते है कि आपका नाम लकी ड्रा में आया है, जिसकी रकम 600000 (छः लाख) रूपये है। लकी ड्रॉ की रकम पाने के लिये 3000-3500/-रूपये प्रोसेसिंग फी, खाता नंबर आदि की मांग करते है और ग्राहक जाल में फंसकर इनलोगों के द्वारा बताये गये लिंक / मोबाईल नंबर उक्त राशि का मुगतान करते है, जिससे ये लोग उस व्यक्ति का खाता भी हैक कर लेते हैं। इनलोगों को ठगी करने के एवज से 30 प्रतिशत हिस्सेदारी के रूप में मिलता है तथा शेष राशि इनलोगों के गैंग लीडर द्वारा आपस में बांट लिया जाता है।

गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम पता निम्न प्रकार है

1. मुकेश कुमार उम्र 26 वर्ष पिता राज कुमार मिस्त्री
2. चुन्नू कुमार उम्र 28 वर्ष पिता अरविन्दसिंह
3. दिलखुश कुमार उम्र 23 वर्ष पिता श्रीकांत सिंह
4. जैकी कुमार उम्र 16 वर्ष पिता विनोद सिंह चारों सा०-सोढ़ीपुर
5. पिन्टू कुमार उम्र 25 वर्ष पिता रविन्द्र राम
6. नवीन कुमार उम्र 25 वर्ष पिता छोटेलाल चौधरी
7. सन्टू कुमार उम्र 13 वर्ष पिता महेश मालाकार तीनों सा०-कान्धा
8. अमित उम्र 26 वर्ष पिता उमेश ठाकुर सा०-कोचगांव सभी थाना वारिसलीगंज, जिला-नवादा
9. मुकेश कुमार उम्र 30 वर्ष पिता उमेश सिंह, सा०-करन्डे
10. बिट्टू कुमार उम्र 25 वर्ष पिता सुबोध सिंह सा० कपासी करन्डे दोनों थाना करन्डे, जिला-शेखपुरा
11. आकाश ठाकुर उम्र 32 वर्ष पिता देव ठाकुर, सा०+थाना-गांवां, जिला-गिरीडीह (झारखण्ड)
12. संतोष कुमार उम्र 26 वर्ष पिता-सच्चिदानंद राम, सा०-उत्तम नगर, विकास नगर एस० ब्लॉक-15, थाना-रनौला, जिला-विकासपुरी (नई दिल्ली)
को रंगे हाथ ठगी करते पकड़ा गया।

*बरामद सामानों की विवरणी*:-

1. आईफोन-22

1 अन्य एन्ड्रायड मोबाईल-04

2. कीपैड मोबाईल-04

3. कस्टमर डाटा-90 पन्ने का

4. मोटरसाईकिल-02

5. इलेक्ट्रिक साईकिल-01

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button