देश
PM मोदी ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन।….
पटना डेस्क/प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो Biden को एक प्राचीन चांदी की ट्रेन का मॉडल उपहार में दिया. यह विंटेज चांदी की हस्त निर्मित ट्रेन का मॉडल एक दुर्लभ और असाधारण कृति है, जिसे चांदी की शिल्पकला के लिए प्रसिद्ध महाराष्ट्र के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है.