पीएम मोदी ने सिख समाज के चिर प्रतिक्षित मांग को पुरा किया, किशनगंज गुरूद्वारे में सिख समाज में खुशी।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के सिख समाज में खुशी लहर दौड़ गयी जैसे ही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिख समाज के चित प्रतिक्षित मांग को पूरा करते हुए जोराबर सिंघ एवं फतेह सिंह के शहीद दिवस को “बीर बाल दिवस” के रूप घोषणा सुनते ही यहां सिंख समाज खुशियों से झुम उठें और सब मिलकर भांगड़े की थाप पर यहां गुरूद्वारे मे खुशियां मनाने लगे। यह जानकारी उपाध्यक्ष तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब बिहार सह अध्यक्ष श्री गुरू सिंह सभा किशनगंज के सरदार लखबिन्दर सिंह लख्खा ने रविवार को दी। उन्होंने कहा कि श्रीगुरू गोविंद सिंह के छोटे साहिबजादा जोराबर सिंह एवं साहिबजादा फतेह सिंह के शहीद दिवस को वीर बाल दिवस के नाम जाना जाने वाली मांग वर्षो से लंबित थी जो अब पूरी हुई और खुशी की लहर पुरे देश के सिख समाज में है। श्री लक्खा ने इस पुण्य कृत के लिए देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने समाज की ओर से हार्दिक बधाई दी।