प्रमुख खबरें

जमशेदपुर, बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत 75 एचपी का नया पंप सेट शनिवार को लगा दिया गया है।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस में पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार के प्रयास से 75 एचपी का नया मोटर एवं 75 एचपी का नया पंप सेट शनिवार को लगा दिया गया है।

पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि फिलहाल सेक्सन, डेलीवरी का फाउंडेशन कर स्टार्टर को इंस्टॉल करना बाकी है। मोटर, पंप सेट के बेसप्लेट के ढलाई को सेट करने के लिए दो दिन का समय देने के पश्चात मोटर को ट्रायल के दौर पर स्टार्ट किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ शेष कार्य करने में दो दिन का समय लगेगा। संभावना है कि सारा कार्य कंप्लीट होने के पश्चात सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो बुधवार या बृहस्पतिवार तक मोटर को चालू कर बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में पानी की आपूर्ति कर दी जाएगी।
इस तरह बार-बार मोटर जलने की समस्या से बागबेड़ा कॉलोनी वासियों को स्थाई निजाद मिल जाएगी। वहीं 1140 क्वार्टर वाली लगभग 15000 लोग इससे लाभान्वित होंगे।

विदित हो कि बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, झामुमो बागबेड़ा इकाई अध्यक्ष अजीत सिंहा एवं बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह इस संदर्भ में विधायक संजीव सरदार से नया मोटर लगाने के लिए लगातार आग्रह कर रहे थे। विधायक संजीव सरदार के अनुशंसा से प्राक्कलन राशि 12 लाख 60 हजार का बनाने के पश्चात नया मोटर पंप सेट लगाना संभव हो पाया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!