किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

कोचाधामन के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने की तेजस्वी यादव से मुलाकात

28 जुलाई को भव्य मिलन समारोह में शामिल होंगे नेता प्रतिपक्ष

किशनगंज/पटना,17जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार में सियासी सरगर्मियों के बीच कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से शिष्टाचार मुलाकात की। यह मुलाकात पटना में सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई, जहां दोनों नेताओं के बीच राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई।पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि बिहार को बदलाव की दिशा में ले जाने में तेजस्वी यादव ही सक्षम हैं और आने वाले समय में INDIA गठबंधन के नेतृत्व में तेजस्वी ही मोदी NDA को सत्ता से बाहर करेंगे।इस बीच एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम के तहत तेजस्वी यादव आगामी 28 जुलाई 2025 (सोमवार) को कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र स्थित किसान कॉलेज, सुंदरबाड़ी, सोन्था का दौरा करेंगे। वहां आयोजित एक भव्य मिलन समारोह में तेजस्वी यादव पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सदस्यता दिलाएंगे।

इस कार्यक्रम को लेकर कोचाधामन क्षेत्र सहित पूरे किशनगंज जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। राजद कार्यकर्ताओं और समर्थकों में इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मुजाहिद आलम का राजद में शामिल होना सीमांचल की राजनीति को नया मोड़ दे सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!