वृक्षारोपण आज के समय की एक महत्वपूर्ण जरूरत है – राणा प्रताप सिंह

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पलामू जिला के द्वारा जिला एस एफ डी प्रमुख सुमित पाठक के नेतृत्व में जनता शिवरात्रि महाविद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा पूरे देश भर में एक करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है जिसके निमित्त 20 जुलाई से 31 जुलाई तक अभाविप पलामू के द्वारा भी वृक्षारोपण किया जाएगा। क्रम में कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद जनता शिवरात्रि महाविद्यालय के प्राचार्य राणा प्रताप सिंह ने विद्यार्थी परिषद के इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि वृक्षारोपण वर्तमान समय की एक प्रमुख जरूरत है। आज के युवाओं को जन्मदिन या अपने शुभ अवसरों पर वृक्षारोपण जरूर करना चाहिए और विद्यार्थी परिषद ने जिस प्रकार यह शानदार पहल की शुरुआत की है यह सराहनीय है। समाज के सभी वर्ग के लोगों को इस अभियान में जुड़ कर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेदिनीनगर इकाई के नगर उपाध्यक्ष प्रोफेसर अजीत सेठ ने कहा कि आज के समय में पौधारोपण एक बहुत ही पुनीत कार्य है और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता लगातार इस तरह के कार्य करते रहते हैं यह समाज के लिए गर्व का विषय है।
मौके पर मुख्य रूप से जेएस कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक बरनाद टोप्पो, प्रो.करण थापा, प्रो.स्वीटी बाला ,जिला संयोजक अभय वर्मा,जिला सहसंयोजक रोहित देव ,नगर मंत्री रामा शंकर पासवान, जीएलए कॉलेज इकाई के अध्यक्ष अरमान पांडे ,गीतांजलि कुमारी,नितीश दुबे सहित, प्रकाश पांडे, उत्कर्ष कुमार, आकाश मिश्रा,सत्यप्रकाश सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।