युवाओं के प्रेरणापुंज थे सुब्बा राव

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-पटना – प्रेम यूथ फाउंडेशन की ओर से शोक सभा का आयोजन एनजीओ हेल्पलाइन जगतट्रेड सेंटर पटना में किया गया । पदम् श्री डॉ एसएन सुब्बा राव जी के चित्र पर पुष्पांजलि एवं मौन धारण कर आत्मा के शांति के लिए प्राथना किया गया । विश्व युवक केंद्र दिल्ली के मुख्यनियंत्रक उदयशंकर सिंह ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये कहा कि भाईजी का जीवन विश्व के युवाओ के लिए समर्पित था इनमें गांधी और विनोवा का झलक साफ दिखता था । दुनिया के करोड़ो नौजवान इनके आह्वान पर कैम्प में भाग लेते रहे है । इनका निधन पूरी दुनिया के लिए एक अपूरणीय क्षति है वही राषटीय युवा योजना के प्रदेश संयोजक सुनील सेवक ने भाईजी के बीच बिताये लम्हे को अद्भुत बताया उन्होंने कहा कि भाईजी युवाओ के लिए आशा के प्रतीक और दुनिया के लिए शांति के मसीहा । एनजीओ हेल्पलाइन के निदेशक संजय कुमार झा ने सुब्बा राव जी को महामानव बताया ऐसे व्यक्ति युग पुरुष के रूप में ही जन्म लेते भाईजी का विचार और संदेश सदैव अमर रहेगा । केवल सच के ब्रजेश मिश्रा ने भाईजी के निधन को युवाओ के लिए शून्यता बताया ,विधि विमर्श के रणविजय सिंह ने अपने समबोधन मे कहा कि आज युवा अपना अविभावक और मार्गदर्शक को खो दिया है । गांधीवादी डॉ एसएन सुब्बा राव का निधन 94 वर्ष की आयु में हो गई है प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापकगांधीवादी प्रेम जी ने बताया कि सुब्बा राव जी भाईजी के नाम से पूरे दुनिया मे मशहूर थे राषटीय युवा योजना के संस्थापक के रूप में इन्होंने हजारों युवा कैम्प का आयोजन किया करोड़ो युवाओं के दिलो पर राज करते थे भाईजी । इन्होंने चंबल के छह सौ डकैतों को आत्मसमर्पण कराया । 13 वर्ष के उम्र में फिरंगियों ने इन्हें जेल में डाल दिया फिर भी इनकी हौसला कम नही हुआ । इन्हें पद्मश्री समेत सैंकड़ो राषटीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा गया है । प्रेम यूथ फाउंडेशन के हजारों युवा एकता शिविर में भाग लेते रहे है । भाईजी का निधन देश के युवाओं के लिए अपूरणीय क्षति है । शोक संवेदना व्यक्त करने बालो में बिहार एटीएस के सदस्य राखी कुमारी, नेहरू युवा केन्द्र पटना के , चांदनी , यूथ एजेंडा के सुमन गिरी,पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता नीतीश कुमार सिंह, मो आशिफ,,प्रेरणा,राहुल,अमन,रवि , अमृत राज, दिव्या कर्ण,इंशा उजमा,अविनाश कुमार,वरुण झा,श्याम झा,समेत सैंकड़ो युवा शामिल है ।