ताजा खबर

PK ने बक्सर में CM नीतीश पर किया सबसे बड़ा हमला, बोले – ये क्रांतिकारियों की भूमि है, यहीं पर नीतीश कुमार के काफिले पर पत्थर चला था और अब यहीं से उनका पूरा हिसाब किया जाएगा

श्रुति मिश्रा/PK ने तमिलनाडु के CM स्टालिन के बिहार दौरे पर किया हमला, बोले – जब तमिलनाडु में बिहार के बच्चों को पीटा गया तब स्टालिन कहां थे, उनका यहां आकर वोट मांगना बिहारियों के मुंह पर तमाचा है

नीतीश के मंत्री श्रवण कुमार पर हुए हमले को लेकर बोले पीके – नीतीश कुमार की सरकार ने छात्रों, आंगनबाड़ी और आशा सेविकाओं, मुखिया-सरपंचों को पटना में पीटा, अब जनता की बारी है जब ये वोट मांगने जाएंगे तो जनता इन्हें दौड़ाकर भगाएगी

बक्सर। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में आज बक्सर में ‘बिहार बदलाव जनसभा’ करने पहुंचे। राजपुर के धनसोई हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर सबसे बड़ा हमला किया।

उन्होंने कहा कि बक्सर का यही इटाढी का इलाका है जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उनके शासनकाल में पहली बार काफिले पर पत्थर चला था। यह वही क्रांतिकारी धरती है। यहां से ही इनके विरोध का आगाज होगा। आनेवालों दिनों में इनका पूरा हिसाब होगा।

वहीं कांग्रेस के वोटर अधिकार यात्रा में तमिलनाडू सीएम स्टालिन के शामिल होने पर प्रशांत किशोर ने तीखा हमला करते हुए कहा कि यह दिखाता है कि बिहार के प्रति कांग्रेस जैसे बड़े राजनीतिक दलों का क्या नजरिया है।उनके राज्य में बिहार के बच्चों को मारा गया, तब वो कहां थे। आज उनकी इतनी हिम्मत है कि बिहार में आकर घूम रहे हैं और वोट मांग रहे हैं। यह बिहारियों के मुंह पर तमाचा है और बताता है कि कांग्रेस और तेजस्वी यादव का चरित्र क्या है!

नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार पर हुए हमले को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने हर वर्ग पर लाठी चलाई है। मुखिया-सरपंच को पीटा, छात्रों को और अभ्यर्थियों को मारा, आंगनबाड़ी सेविकाओं को पीटा। अब जनता की बारी है। जब ये नेता गांव में वोट मांगने आयेंगे तब जनता इस बार पूरा हिसाब करेगी। इसकी शुरुआत हो गई है। चुनाव का घोषणा होने दीजिए। यह सरकार में बैठे भ्रष्ट नेताओं के लिए अभी से सूचना है कि आपने पांच साल लोगों को लूटा है। बिहार के बच्चे जब अपने अधिकारों की मांग करने पटना गए, आपने उनपर लाठी चलवाई। पुलिस वालों ने जूता पहनकर पेट पर लात रखा है। अब जब आप जायेंगे तो लोग दौड़ाकर मारेंगे।

प्रशांत किशोर ने बक्सर की जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा- इस बार अपने बच्चों के शिक्षा-रोजगार के लिए वोट दें, छठ के बाद युवाओं को बिहार में ही 12 हजार रुपये तक का रोजगार देंगे

इससे पहले प्रशांत किशोर ने बक्सर की जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा कि इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी। आनेवाले चुनावों में अगर जन सुराज की व्यवस्था बनी तो फिर छठ के बाद राजपुर के या बक्सर के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। बक्सर और भोजपुर ही नहीं, बिहार भर के ऐसे 50 लाख युवाओं को वापस बुलाकर उन्हें यहीं 10-12 हजार रुपये का रोजगार दे दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जन सुराज की सरकार बनने पर दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। साथ ही जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!