तस्करों के खिलाफ कार्रवाईपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

पूर्णिया पुलिस की बड़ी कामयाबी: स्मैक और चोरी के मोबाइल के साथ तस्कर टुनटुन ऋषि गिरफ्तार

पूर्णिया,16जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, कटिहार मोड़ टीओपी की पुलिस को नशे के कारोबार पर करारा प्रहार करने में बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के नेतृत्व में गठित छापामारी दल ने एक संगठित तस्कर को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता पाई है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान टुनटुन ऋषि (उम्र 53 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पूर्णिया सदर थाना अंतर्गत नागेश्वर बाग, अब्दुल्लानगर का निवासी है।

पुलिस को यह सूचना मिली थी कि आरोपी बेलौरी रोड पर चोरी के मोबाइल सस्ते में खरीदकर उसके बदले स्मैक बेच रहा है। सूचना के सत्यापन के लिए कटिहार मोड़ टीओपी की टीम कालीघाट, बेलौरी रोड पहुंची। वहां पुलिस वाहन को देखकर एक व्यक्ति झोला लेकर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे मुस्तैद पुलिस बल ने तुरंत धर दबोचा।

तलाशी के दौरान उसके झोले से 25.08 ग्राम स्मैक तथा 16 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह चोरी के मोबाइल के बदले स्मैक बेचने का धंधा करता है। पुलिस ने मौके से सभी सामान जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट एवं अन्य सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

गिरफ्तार व्यक्ति:

  • नाम: टुनटुन ऋषि
  • उम्र: 53 वर्ष
  • पिता: स्व. अर्जुन ऋषि
  • पता: नागेश्वर बाग, अब्दुल्लानगर, थाना सदर, जिला पूर्णिया

बरामदगी:

  • स्मैक: 25.08 ग्राम
  • मोबाइल फोन: 16 (सभी चोरी के)

छापामारी दल में शामिल अधिकारी:

  • पुअनि अनुपम राज, प्रभारी, कटिहार मोड़ टीओपी
  • परि. पुअनि लक्ष्मण बिन्द
  • स.अनि उमेश कुमार यादव
  • पीटीसी/172 पंकज कुमार
  • सि./803 कर्मवीर कुमार

पूर्णिया पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा तस्करों और आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ एक सख्त संदेश गया है। पुलिस अधीक्षक ने छापामारी दल की तत्परता और साहस की सराहना करते हुए कहा कि नशे के कारोबार और अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!