ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

भोजपुर : पूर्व विधायक रघुपति गोप के परिजनों से मिले सीएम

स्वo गोप के छायाचित्र पर फूल चढाकर दी श्रद्धाजंलि..

पीरो/गुड्डू कुमार, भोजपुर प्रखर समाजवादी नेता व पूर्व विधायक रघुपति गोप को श्रद्धाजंलि देने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरूवार को अचानक उनके पैतृक गांव चरपोखरी प्रखंड के नगरांव पहुंचे।बिना किसी तामझाम के यहां पहुंचे मुख्यमंत्री के स्वo गोप के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धाजंलि दी।इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि गोप जी समाजवादी विचार धारा के सच्चे झंडाबरदार थे।उन्होंने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में उच्च आदर्शों को बनाए रखा।इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वo गोप के पुत्र बृजबहादुर सिंह व परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना और गोप जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।मुलाकात के दौरान स्वo गोप की अंतिम इच्छा से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया और उन्हें एक लिखित आवेदन देकर चरपोखरी प्रखंड मुख्यालय में गोप जी की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने, पीरो स्थित कृषि फार्म में स्वo गोप के नाम पर कृषि महाविद्यालय की स्थापना करने, नगरांव में सरकारी बालिका प्लस टू विद्यालय खोलने, चरपोखरी प्रखंड के बाबूबांध मे लिफ्ट एरिगेशन की व्यवस्था कर उसे कुरमुरी राजवाहा में मिलाने, मलार नदी को बरनी के समीप नहर से जोडने आदि की मांग की गई।स्वo गोप के पुत्र बृजबहादुर ने मुख्यमंत्री से कहा कि पिताजी हमेशा किसानों की समस्याओं को लेकर चिंतित रहते थे उनकी इच्छा थी कि किसानों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए और उनकी कृषि उपज का समुचित मूल्य मिले इसकी व्यवस्था हो ताकि किसानों को घाटा न सहना पड़े।मुख्यमंत्री  ने बडे ध्यान से बाते सुनी और आश्वासन दिया कि गोप जी की अंतिम इच्छा पूरी की जाएगी।उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्यों के लिए हमारा दरवाजा हमेशा खुला रहेगा।इस मौके पर अगिआंव के विधायक प्रभुनाथ प्रसाद, पूर्व मंत्री श्री भगवान सिंह, जदयू के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, जदयू के चरपोखरी प्रखंड अध्यक्ष हरेन्द्र कुमार सिंह, राम अवधेश सिंह, सत्यनारायण यादव, चंदेश्वर सिंह, मदन यादव, ललन सिंह, पीरो प्रमुख के प्रतिनिधि अक्षय लाल चौधरी, राणा जी, कामेश्वर कुशवाहा सहित अन्य स्थानीय नेता मौजूद थे।यहां मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गए थे।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी एसपी उपेन्द्र वर्मा, पीरो एसडीएम सुनील कुमार, डीएसपी अशोक कुमार आजाद, पीरो बीडीओ मानेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मुस्तैद दिखे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button