Uncategorized

पुलिस अधीक्षक कार्यालय नालंदा में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया गया-

कार्यालय संवाददाता सोनू यादव

— वैश्विक शिक्षा का संदेश देने वाले नालंदा के धरती बहुत ही सरल , सुलझा . अनुशासित ,ऊर्जावान पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आम जनता के समस्याओं के देखते हुए लगातार जनता दरबार लगाकर उनकी समस्याओं को बेहद ही सुचारू रूप से निवारण किया गया. आम जनता से रूबरू होकर प्रत्येक जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना और तुरंत अपने विभाग के कर्मचारियों को आदेश दिया और कहा कि इन की समस्याओं को जल्द से जल्द निष्पादन कर इनकी समस्याओं से मुक्त किया जाए. इनके कार्य प्रणाली, कार्य पद्धति , त्वरित निष्पादन से नालंदा की जनता को इनके कार्यों से आत्म-सम्मान जगा है. लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक के जब से जिले में तैनाती हुई है तबसे शराबियों, अपराधियों, गुंडा तत्व , बदमाशों में जिले से पालायन किया है ।

Related Articles

Back to top button