हाथरस में लोग मर रहे थे और संसद में प्रधानमंत्री हास्य कर रहे थे
कुणाल कुमार/पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश के हाथरस की घटना पर चिंता जताई है और मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। यह घटना प्रशासन की पूरी तरह विफलता है। इस तरह के धार्मिक आयोजनों में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था होनी चाहिए थी, जो नहीं की गई थी। इस घटना के लिए पूरी तरह सरकार जिम्मेवार है। भाजपा की सरकार में इस तरह की घटना आम है।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि एक तरफ हाथरस में भगदड़ में लोगों की मौत हो रही थी दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के बजाय लोकसभा में हास्य परिहास कर रहे थे। प्रधानमंत्री को देश की जनता की चिंता नहीं है। उसे सत्ता चाहिए। भगदड़ में महिलाओं और बच्चों की मौत हुई है। इसके बावजूद प्रधानमंत्री संसद में भाषण देते रहे। इस घटना की न्यायिक जांच कराई जाय और दोषी व्यक्तियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाय।