ठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़
पौआखाली नगर में जाम की समस्या से लोग परेशान

किशनगंज,25सितम्बर(के.स.)। फरीद अहमद, पौआखाली नगर पंचायत के बीचोबीच डे मार्केट–पौआखाली पथ पर बंगाल से आने वाले ओवरलोड डंपर वाहनों की आवाजाही से जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
अस्पताल चौक से लेकर लक्ष्मी चौक, फुलवारी, केलाबाड़ी, चूड़ीपट्टी और रसिया मोड़ तक रोजाना जाम के कारण राहगीरों, बाइक और कार चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
ई-रिक्शा व ऑटो के लिए पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से स्थिति और बिगड़ जाती है। लोगों का कहना है कि यदि वैकल्पिक पार्किंग स्थल बनाया जाए तो जाम से काफी राहत मिल सकती है।