ताजा खबर
भूतपूर्व सैनिक डायल 112 के लोग आज अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में करीब 150 की संख्या में पहूंचा और अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन जो कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नाम से संबोधित था।

मुकेश कुमार/ राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल, प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन एवं भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने ज्ञापन प्राप्त किया।उनलोगों को संबोधित करते हुए प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि जब महागठबंधन की सरकार आएगी तो हमारी सरकार भूतपूर्व सैनिक आयोग का गठन करके आपलोगों के तमाम मांगों को मान लिया जाएगा तथा तमाम अनुबंधों पर काम करने वाले कर्मचारियों की सेवा स्थायी भी किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव दिनेश कुमार सुमन, अभिषेक कुमार, प्रदेश सचिव संजय यादव, मुनेश्वर कुमार, अभिनंदन यादव एवं गजेन्द्र झा ने भी लोगों को संबोधित किया।