ट्रांसफार्मर जलने से अंधेरे में रात गुजार रहे अमई के लोग।…

गुड्डू कुमार सिंह /आरा । हसनबाजार ओपी अंतर्गत अमई गांव के बिचली पटी व पुराना के घरों में बिजली आपूर्ति के लिए लगाए गए ट्रांसफार्मर के जल जाने से यहां के लोग पिछले चार दिनों से अंधेरे में रात गुजारने को विवश हैं। जले ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए ग्रामीण बिजली विभाग के दफ्तर का चक्कर लगा रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार कम क्षमता के ट्रांसफार्मर पर अधिक भार होने की वजह से अक्सर यह स्थिति पैदा होती है लेकिन विभागीय पदाधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते हैं। फिलवक्त सर्दी का मौसम होने के कारण स्थानीय लोगों को गांव में बिजली की कमी खल रही है। ग्रामीणों की माने तो विभागीय सहायक अभियंता व कनीय अभियंता द्वारा दूसरा ट्रांसफार्मर लगाने के सवाल पर टालमटोल किया जा रहा है। ऐसे में नहीं लगता कि अगले कुछ दिनों के दौरान गांव मे बिजली आपूर्ति शुरू हो पाएगी। ऐसे में नाराज ग्रामीणों ने बिजली विभाग के इस रवैये के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया है । अमई गांव निवासी दुरार सिंह, शिवशंकर सिंह, सुनील कुमार, विष्णु कुमार, रमुन पांडेय, संजय यादव, राणा यादव, सूरज कुमार, छोटू कुमार, धनोज पाण्डे,अमित कुमार, विवेक कुमार, जयप्रकाश सिंह, राजा कुमार, राहुल कुमार और सामाजिक कार्यकर्ता रवि यादव ने यहां जले ट्रांसफ़ार्मर को बदलकर तत्काल अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेताया कि 5 जनवरी तक जले हुए ट्रांसफ़ार्मर को नहीं बदला गया तो इसको लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।