ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : नगर परिषद के चुनाव में जनता ने नए चेहरे पर जताया विश्वास

29 वार्डो में मात्र छह वार्ड पार्षद ही बचा पाया अपनी विरासत।अररिया/अब्दुल कैय्यूम, नगर परिषद के चुनाव में इस बार बदलाव की अंधी चल पड़ी। अररिया में मतदाताओं ने पुराने चेहरे को हटाकर नए चेहरे को कमान सौपा हैं। अररिया नगर परिषद के चुनाव में 23 वार्डो में जनता ने पुराने चेहरे को दर किनार कर नए चेहरे को अपनाया। जबकि मात्र छह वार्ड पार्षद ही सीट बचने में कामयाब रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार अररिया नगर परिषद चुनाव में वार्ड संख्या-01 से नीलम देवी, वार्ड संख्या-02 से राज किशोर यादव, वार्ड संख्या-03 से रीता रॉय, वार्ड संख्या-04 से लक्ष्मी देवी, वार्ड संख्या-05 पांच से नगमा शाहीन, वार्ड 06 से रंजीत पासवान, वार्ड 07 से श्याम मंडल, वार्ड 08 से माला देवी, वार्ड 09 से दीपा आनंद, वार्ड 10 से डिंपल देवी, वार्ड 11 से शहनाज, वार्ड 12 से प्रभाष कुमार, वार्ड 13 से राकेश रंजन वर्मा, वार्ड 14 सर देवोश्री घोष, वार्ड 15 से अरुणा देवी, वार्ड 16 से नीतू कुमारी, वार्ड 17 से काजल कुमारी, वार्ड 18 से अंजुमन खातून, वार्ड 19 से सूफिया खातून, वार्ड 20 से गजाला तहरवीन, वार्ड 21 से रीना देवी, वार्ड 22 से दीपंकर दास गुप्ता, वार्ड 23 सर राजू राम, वार्ड 24 से कुर्बान अली, वार्ड 25 से आबिद हुसैन अंसारी, वार्ड 26 नूर आलम, वार्ड 27 से मरजान कौसर, वार्ड 28 से तबस्सुम आरा, वार्ड 29 से अबुल कलाम ने वार्ड पार्षद के रूप में विजय घोषित हुए। वार्ड पार्षद के रूप में विजय घोषित होते ही उनकी समर्थकों में जश्न का माहौल छा गया। एक दूसरे को अबीर व गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!