झारखंडविचार

लोग दूर-दराज से डिज्नीलैंड मेला का आनंद उठाने आते हैं :- लव कुश

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर : लव कुश कुमार ने बताया कि कई वर्षों से डिज्नीलैंड मेला का आयोजन निरंतर होता रहा है और अब यह धीरे-धीरे पलामू की एक अलग पहचान भी श्रावणी मेले में बनाता जा रहा है। शहर के दुर्गा बाड़ी एवं अग्रसेन भवन के बगल में कोयल नदी के तट पर पुराना झूलन मेला फील्ड में न्यू डिज्नीलैंड पारंपरिक मेला का आयोजन किया गया है। इसकी जानकारी मेले के आयोजनकर्ता लवकुश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस इस दौरान लोग दूर दराज से काफी सांख्य में मेले का आनंद उठाने आ रहे है।

आपको बता दे कि मेला में सुरक्षा व्यवस्था का काफी तगड़ा इंतेजाम किया गया है। मेला परिसर में सीसीटीवी के साथ साथ जगह जगह पर सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था की गई है। वही इस मेले के आकर्षण केंद्र दिल्ली का न्यू संसद भवन की आकृति बनी हुई है जहाँ से गुजरने के बाद लोग खुद को सेल्फी लेने से नही रोक पा रहे है।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस मेले में सभी वर्गों का खासा ख्याल रखा गाया है। मात्र 10 रुपये के इंट्री फी के साथ आप मीना बाजार का मजा उठाते हुए खरीदारी कर सकते है, तो दूसरी ओर अलग-अलग झूलों का भरमार है जैसे बड़ा टावर झूला, मौत का कुआं, ड्रेगन, नाव, ब्रेक डांस, जादूगर आदि चीज मनोरंजन के लिए लगाए गए है।

वहो बच्चों के लिए छोटा झूला, मिकी माउस, मारुति झूला, बोटिंग आदि की भी व्यवस्था की गई है। मौके पर मुख्य आयोजक लवकुश कुमार, मुख्य संरक्षक व्यवस्थापक सुनील कुमार, मथुरा प्रसाद, राहुल कुमार उर्फ छोटू आदि लोग मौजूद थे।

40 रुपया मौत कुंआ
टावर झूला 50
नौका 40
टोरा टोरा 50
ब्रेक डांस 50
जादू 30
ड्रेगन 50

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!