ठाकुरगंज : मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन
शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम त्यौहार को संपन्न कराया जाए इसके लिए सभी लोग साथ दें: थानाध्यक्ष

किशनगंज, 12 जुलाई (के.स.)। फरीद अहमद, आगामी त्योहार मोहर्रम के मध्य नजर जिला के पौआखाली थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस बैठक में थानाध्यक्ष ने कई अहम दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तय साउंड पर ही स्पीकर बजाया जाएगा और इस बात का भी ध्यान रखा जाए किसी तरह का ऐसा गाना न बजाएं कि अन्य धर्म के लोगों की भावना आहत हो। वहीं उन्होंने कहा कि मोहर्रम के जुलूस के दौरान क्षेत्र के असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी और किसी भी तरह का हुड़दंग मचाने वाले, सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट या अफवाह फैलाने वाले को बक्सा नहीं जाएगा साथ ही साथ शराब बंदी है बिहार में अगर कोई शराब पीकर हुड़दंग मचाते हुए पकड़ाया तो विधिवत कार्रवाई की जाएगी।
आगे उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम त्यौहार को संपन्न कराया जाए इसके लिए सभी लोग साथ दें। इस बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य लोग और मोहर्रम कमेटी टीम मौजूद रही एवं सभी ने शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम त्यौहार को संपन्न करने पर सहमति भी जताई।