बकरीद पर्व को लेकर एकंगरसराय में शांति समिति की बैठक।…
सोनू कुमार:-एकंगरसराय(नालन्दा):- बकरीद पर्व में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर रविवार को एकंगरसराय थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता बीपीएस प्रक्षिशु डीएसपी अभिजीत कौर ने की।इस अवसर पर प्रक्षिक्षु डीएसपी अभिजीत कौर ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बकरीद पर्व शांति पूर्ण व हर्षोल्लास के साथ मनाये।उन्होंने कहा कि पर्व त्योहार चाहे जिस समुदाय का हो,शांति व भाईचारे का पैगाम देता है।उन्होंने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से ही शांति व्यवस्था कायम रखने का प्रयास होता है।ऐसा कोई कार्य या बातचीत नही करें, जिससे किसी समुदाय की भावना को ठेस पहुँचे।असमाजिक तत्वों के लोगों पर प्रशासन की पैनी नज़र रहेगी,वैसे लोगों को चिन्हित कर किसी भी किम्मत पर बख्से नही जायेगे।इस अवसर पर पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, थानाध्यक्ष संतोष कुमार, अवर निरीक्षक माया यादव,अवर निरीक्षक शिल्पी राणा, अवर निरीक्षक प्रभाकर कुमार झा, राजद जिलाउपाध्यक्ष बिनोद यादव,मुख्य पार्षद पूनम कुमारी, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजीब प्रसाद सिंह, मुखिया मदन प्रसाद, मो0 आविद हुसैन, बीरेंद्र प्रसाद, अशोक कुमार पाण्डेय, वीरेश कुमार,मो0 निसार उद्दीन,मो0 इरफान, अनिल प्रसाद, मो0 अरसद अली, विद्यानंद सिंह,विपीन बिहारी सिंह, रामप्रवेश कुमार, वार्ड पार्षद शशिभूषण कुमार,धनुषधारी कुमार, मो0 अतीकुर्रहमान, राकेश कुमार,संजय कुमार,राकेश रौशन आजाद, कौशल यादव, निरंजन प्रसाद,माधव कुमार, सहवाग यादव, , चौकीदार लाल बाबू यादव, रामबाबू प्रसाद, लाला पंडित, समेत दर्जनों लोग मौजूद थे। एकंगरसराय थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक में भाग लेते पुलिस अधिकारी व आमलोग