ताजा खबरभोजपुर

होली शबे बरात को लेकर की गई शान्ति समिति की बैठक।।..

गुड्डू कुमार सिंह भोजपुर:-गडहनी चरपोखरी थाना क्षेत्र के गडहनी बाजार स्थित पीकेट पर होली एवं शब्बे बरात को लेकर शान्ति समिति की बैठक उपाधीक्षक सह गडहनी थानाध्यक्ष, चरपोखरी थानाध्यक्ष, गडहनी बिडियो सीओ के नेतृत्व मे किया गया।बैठक मे होली एवं शब्बे बरात का त्यौहार कोविड 19 गाइडलाइन के तहत शान्ति और सौहार्द के बीच मनाने की अपील की गई। प्रशिक्षु डीएसपी सुदेश पाण्डेय ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर होली नही मनाई

जाये। डीजे या कोई ऐसा वादन जिसकी ध्वनि सीमा 80 डेसिबल से अधिक हो नहीं बजाएगा शबे बरात के अवसर पर जुलूस नहीं निकाला जाएगा शबे बारात के अवसर पर मस्जिद में फतेहा करते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल पालन करना आवश्यक है साथ ही प्रशिक्षु डीएसपी सुदेश पांडे ने यह भी बताया की गड़हनी में आज से प्रतिदिन साधन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा बिना हेलमेट ट्रिपल लोडिंग आवश्यक

कागजात की साधन चेकिंग की जाएगी साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो को यह भी कहा गया की वार्निंग के बावजूद भी यदा-कदा नेम प्लेट और सायरण वाले वाहन पर घूमते हैं इसे हटा दें अन्यथा पकड़े जाने पर कानून सम्मत कार्यवाही की जाएगी इस मौके पर

बिडियो तेज बहादूर सुमन सीओ उदय कान्त चौधरी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार डाॅक्टर अकबर अली, मोहम्मद असलम, सरपंच आनन्द कुमार, अभिषेक कुमार सिन्हा, यमुना प्रसाद गुप्ता, मोहम्मद शमीम, अख्तर हुसैन, मोहम्मद महताब आलम अगियॉव सरपंच मणिकांत सिंह तथा समिति गोविंद सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!