राज्य
बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह निर्विरोध सभापति चुन लिए गए। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष श्रीमती राबड़ी देवी ने साथ जाकर श्री अवधेश नारायण सिंह को आसन पर बैठाया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद /सोमवार को एक ही नामांकन होने की स्थिति में श्री अवधेश नारायण सिंह का निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया था। सत्ताधारी दल के साथ ही विपक्षी दलों ने भी श्री अवधेश नारायण सिंह का समर्थन किया, इतना ही नहीं विरोधी दल की नेता श्रीमती रावड़ी देवी खुद प्रस्तावक भी बनी थी, उसके बाद इनका सभापति चुना जाना तय हो गया था।