किशनगंज : लो-वोल्टेज की गंभीर समस्या से जूझ रहा पौआखाली वार्ड नंबर 03, लोगों में आक्रोश

किशनगंज,19जुलाई(के.स.)। जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत पौआखाली के वार्ड नंबर 03 के निवासी बीते तीन वर्षों से बिजली की लचर व्यवस्था और लो-वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं। इस मुद्दे को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। शनिवार को स्थानीय निवासियों ने बताया कि वार्ड में बिजली आपूर्ति की स्थिति इतनी खराब है कि न तो पंखा चलता है और न ही बल्ब जलता है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और भीषण गर्मी में छोटे-छोटे बच्चों के बेहोश होने की बातें भी बताई गई हैं। स्थिति यह है कि पास के विद्यालयों में भी यही संकट बना हुआ है, जिससे छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, वार्ड नंबर 03 में बिजली आपूर्ति पास के ताराबाड़ी ट्रांसफार्मर से की जा रही है, जो लगभग 800 मीटर की दूरी पर स्थित है। यह ट्रांसफार्मर अपनी क्षमता से कहीं अधिक घरों को बिजली सप्लाई कर रहा है, जिससे लो-वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो रही है।
नगर पंचायत पौआखाली के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबूनसर आलम ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में पिछले ढाई वर्षों से है। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार जेई, एसडीओ और यहां तक कि ठाकुरगंज विधायक के समक्ष रखा गया था। आश्वासन भी मिला कि 15 दिनों में समाधान किया जाएगा, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने बताया, “बिजली मीटर तक तो आती है, पर उसके आगे कुछ नहीं चलता। जब लोगों के साथ हम सबस्टेशन गए थे, तब कहा गया था कि वार्ड में नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा, लेकिन महीनों गुजर गये आज तक कुछ नहीं हुआ।”
मो. असफाक आलम, मेहरून निशा, अजमेरी बेगम सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि बिजली विभाग की अनदेखी ने जीवन को नारकीय बना दिया है। गर्मी में जीना मुश्किल हो गया है, और बच्चों की सेहत और शिक्षा दोनों खतरे में है।
इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता अभय रंजन से दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।
पौआखाली के वार्ड नंबर 03 के निवासियों की यह समस्या महज बिजली की नहीं, बल्कि एक मूलभूत अधिकार के हनन की है। लोगों की बढ़ती नाराजगी प्रशासनिक उदासीनता के खिलाफ चेतावनी है।
रिपोर्ट/फरीद अहमद