ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना, गुरूवार, दिनांक 18.05.2023ः- जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अमिनेष कुमार पराशर, अनुमण्डल पदाधिकारी, पटना सदर श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ स्टेशन रोड, अदालतगंज एवं चितकोहरा में नागरिक सुविधाओं के विकास हेतु स्थल निरीक्षण किया गया। साथ ही, लोगों से सुझाव प्राप्त किया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-पटना जंक्शन के निकट न्यू मार्केट के सामने पार्किंग की समस्या के समाधान हेतु विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई। न्यू पटना मार्केट के दुकानदारों से सुझाव प्राप्त किया गया। अदालतगंज एवं चित्कोहरा में न्यायिक पदाधिकारियों के आवासीय परिसर के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य प्रशासनिक प्रबंधन का निरीक्षण किया गया।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि लोक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। समय-समय पर इसके लिए नागरिकों से सुझाव प्राप्त किया जाता है। जनहित में आवश्यक निर्णय लिया जाता है एवं तदनुसार कार्रवाई की जाती है।

 

Related Articles

Back to top button