अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 4 घन्टे के अंदर ही लूट के समान सहित अपराधकर्मियों की हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार अपराधकर्मियों का विवरण एवं बरामदगी

  • सूरज कुमार सिंह पे० रामाश्रय प्रसाद सिंह सा० तुंगी थाना दीपनगर, नालन्दा।
  • विक्की कुमार पे० समरनाथ प्रसाद सा० न्यू बायपास, राघोपुर थाना बख्तियारपुर, पटना को लूटा गया मारूति कार (BR01DAM9879) 11000 नगद, दो देशी कट्टा, एक देशी पिस्तौल, जिंदा कारतूस चार एवं घटना में प्रयुक्त एक बाइक (BR01DR 5436) जिस पर प्रेस लिखा हुआ था।

पटना/श्रीधर पांडे, पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बख्तियारपुर थानाक्षेत्र में घटित कार एवं नगदी लूट की घटना को चार घन्टे के अंदर उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त 2 अपराधकर्मियों को घटना में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र के साथ लुटा हुआ कार एवं नगदी के साथ गिरफ्तार।आज शाम करीब तीन बजे बख्तियारपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा कार से पटना लौटने के क्रम में अंकुरी, पालीगंज के व्यवसायी जितेंद्र कुमार के साथ लूट पाट करने के दौरान फायरिंग किया गया, जिसमे चालक की गोली लग गयी, उसके बाद कार एवं उसमे रखे 25 हजार रुपये लेकर अपराधी फरार हो गए।घटना के सूचना मिलते ही एसएसपी पटना ने ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, तथा सभी सीमावर्ती थानाध्यक्षों को उसमे शामिल करते हुए आवश्यक करवाई करने का निर्देश दिया गया।अनुसंधान के दौरान चन्द घन्टे के अंदर ही सालिमपुर इलाके में कार को बरामद कर लिया गया तथा उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर भागने की दिशा में पीछा किया गया।पुलिस टीम द्वारा अपराधियों को पीछा करते हुए घेराबन्दी कर सालिमपुर एरिया के टाल क्षेत्र से दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया।घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी ने बताया कि इसमे शामिल अन्य अपराधकर्मियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही हैं, एवं गिरफ्तार अपराधकर्मियों का आपराधिक इतिहास का विस्तृत जांच पड़ताल किया जा रहा हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button