डॉ0 चन्द्रशेखर सिंह,भा0प्र0से0,जिलाधिकारी, पटना द्वारा दिनांक-24.06.23 को खगौल लख से दीघा लख तक पटना मेन स्केप चैनल, सगुना मोड़ से रूपसपुर नाला एवं घुड़दौड़ नाला का निरीक्षण किया गया।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-बरसात के पानी से शहर में जल-जमाव की स्थिति से निपटने हेतु अनेक नाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अपर समाहर्ता, पटना/भूमि सुधार उप समाहर्ता, दानापुर/कार्यपालक अभियंता, गंगा सोन बाढ़ सुरक्षा प्रमंडल, दीघा/ कार्यपालक पदाधिकारी, दानापुर निजामत नगर परिषद्, दानापुर उपस्थित रहे।
1. खगौल लख से दीघा लख तक पटना मेन स्केप चैनल:-
खगौल लख से दीघा लख तक के पटना मेन स्केप चैनल का निरीक्षण अधोहस्ताक्षरी द्वारा दिनांक 08.06.2023 को किया गया था। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता, जल संसाधन एवं कार्यपालक अभियंता, गंगा सोन बाढ़ सुरक्षा प्रमंडल, दीघा द्वारा दिनांक-30.06.2023 तक मेन स्केप चैनल की सफाई पूर्ण किए जाने की बात बतायी गई थी। चैनल की सफाई का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया। उपस्थित अभियंता को निदेशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर खगौल लख से दीघा लख तक के पटना मेन स्केप चैनल की सफाई पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगें।
खगौल लख के पास बुडको द्वारा डी0पी0एस0 निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने के फलस्वरूप चैनल में मिट्टी गिरा हुआ पाया गया जिसके कारण चैनल में पानी का बहाव में व्यवधान है। कार्यपालक अभियंता, बुडको, पटना को निदेशित किया गया कि चैनल में पड़ी हुई मिट्टी को अविलम्ब चैनल के किनारे कराना सुनिश्चित करेंगें।
चैनल की सफाई के क्रम में निकाली गई मिट्टी को चैनल के पश्चिमी फ्लैंक के किनारे करने हेतु उपस्थित कार्यपालक अभियंता, गंगा सोन बाढ़ सुरक्षा प्रमंडल, दीघा को निदेशित किया गया ताकि वर्षा होने पर पुनः मिट्टी चैनल में नहीं जा सके और भविष्य में उसी मिट्टी पर जे0सी0बी0 मशीन चलकर नाला की सफाई कर सके।
खगौल लख से दीघा लख तक के पटना मेन स्केप चैनल के पश्चिमी फ्लैंक का अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका है जिसके कारण चैनल की सफाई में बाधा उत्पन्न होती है। अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था, पटना को निदेशित किया गया कि तीन दिनों के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित कर मेन स्केप चैनल के पश्चिमी फ्लैंक के अवैध अतिक्रमण को हटाना सुनिश्चित करेंगें ताकि ससमय चैनल की सफाई हो सके।
पाटलिपुत्रा रेलवे स्टेशन के सामने रेलवे द्वारा कार्य किए जाने के क्रम में चैनल में दो छोटा ह्यूम पाईप लगाकर रास्ता का निर्माण किया गया है जिससे पानी का फ्लो बहुत कम है। अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व-मध्य रेलवे, दानापुर से समन्वय कर अधिक क्षमता वाले ह्यूम पाईप लगवाने हेतु कार्रवाई करें ताकि बरसात का पानी चैनल में बिना अवरोध निकल सके।
2. सगुना मोड़-रूपसपुर नाला:-
पटना मेट्रो का कार्य किए जाने के कारण गोला रोड (पुराना रूपसपुर थाना के बगल में) के पास इस नाला को पूर्णतः बन्द कर दिया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी, दानापुर निजामत नगर परिषद्, दानापुर द्वारा बताया गया कि इस नाला को सड़क पार कर उस पार के नाला में मिलाया जा रहा है तथा आगे जाकर फिर सड़क पार कर इसी नाला में मिल जाएगा। नाला की सफाई कार्य ठीक पायी गई।
3. घुड़दौड़ नाला:-
नाला की सफाई कार्य ठीक पायी गई। नाला को पटना मेन स्केप चैनल में मिलने वाले बिन्दु पर तीन पम्प लगा पाया गया। कार्यपालक पदाधिकारी, दानापुर निजामत नगर परिषद्, दानापुर को निदेशित किया गया कि पानी बढ़ने पर टीम द्वारा सतत् निगरानी कराना, पम्प को चालू हालत में रखना तथा बिजली एवं डीजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें।