पटना : लाल बहादुर शास्त्री जयंती 2 अक्टूबर को विद्यापति भवन में मनाई जाएगी..

पटना/रंजीत कुमार सिन्हा, लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच पटना द्वारा गेट टूगेदर हॉल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।मंच से जुड़े सभी सहयोगियों की उपस्थिति में विचार मंच के अध्यक्ष अजय वर्मा ने प्रेस वार्ता में कहा कि आगामी 2 अक्टूबर को विद्यापति भवन पटना में लाल बहादुर शास्त्री जयंती समारोह का 2:00 बजे से आयोजन किया गया है।इस समारोह के मुख्य अतिथि महामहिम बिहार के राज्यपाल श्री फागू चौहान होंगे।उद्घाटनकर्ता पदम श्री डॉ सीपी ठाकुर एवं पदम श्री गोपाल प्रसाद विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री आनंद कुमार संस्थापक सुपर थर्टी श्री संजय कुमार, रिटायर्ड जस्टिस पटना हाईकोर्ट कुमार गौरी शंकर प्रसाद सिन्हा, रिटायर्ड डायरेक्टर एजुकेशन चेयरमैन मदरसा एंड संस्कृत बोर्ड डॉक्टर शैलेश कुमार सिन्हा, यूरोलॉजिस्ट श्री वर्मा ने प्रेस को बताया कि स्वतंत्र भारत को सुरक्षित एवं स्वावलंबी भारत बनाने के लिए जय जवान जय किसान का प्रेरणादायक नारा बुलंद करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को हर वर्ष 2 अक्टूबर को जय जवान जय किसान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है।इस अवसर पर अजय वर्मा ने मीडिया को बताया कि सादा जीवन उच्च विचार को अक्षर से पालन करने वाले भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों का जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच लगातार प्रयासरत है।ताकि शास्त्री जी के पद चिन्हों पर चलने समान को प्रेरित किया जा सके इस समारोह को सफल बनाने हेतु उन्होंने बिहारवासियों को आमंत्रित किया है।इस मौके पर विजय कुमार सिन्हा, पुष्कर राजीव रंजन, दीपक कुमार, अमित कुमार, रंजीत वर्मा, गौरव नंदन सहाय, पवन वर्मा, नीरज कुमार, अतुल कुंदन इत्यादि उपस्थित थे।