भारत-चीन सीमा पर झड़प, भारत के एक अधिकारी-दो जवान की मौत !

पटना/अभिजीत दीप, LAC से आ रही ख़बर परेशान करने वाली है।लद्दाख की गालवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ “हिंसक आमना-सामना” में एक कमांडिंग अधिकारी सहित दो भारतीय सैनिक मारे गए हैं, साथ ही चीन के भी कुछ सैनिकमरे गये है।जहां पिछले कुछ हफ्तों से दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ हैं।भारत सरकार के आधिकारिक बयान के मुताबिक गलवान वैली सीमा पर सैनिकों के पीछे हटने के दौरान ये झड़प हुई है।भारतीय सेना का कहना है कि भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में सोमवार रात को दोनों देशों की सेना में ज़ोरदार संघर्ष हुआ है जिसमें सेना के एक अधिकारी और दो सैनिकों की मौत हो गई है।भारतीय सेना मु्ख्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि चीन की सेना को भी नुकसान उठाना पड़ा है।हालांकि अभी तक चीन के कितने सैनिक मरे हैं या घायल हुए हैं, इसको लेकर स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।सेना मुख्यालय की ओर से दिए गए बयान के मुताबिक दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी अभी मामले को सुलझाने के लिए घटनास्थल पर बैठक कर रहे हैं।