अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना : दीपावली एवं छठ पूजा को ध्यान में रखकर विशेष करवाई शुरू:-ग्रामीण एसपी

पटना/श्रीधर पांडे, अधोहस्ताक्षरी के निर्देशन में दिपावली एवं आगामी पर्व त्यौहार के अवसर पर अपराध नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे।विशेष अभियान के तहत विगत 02 दिनों के अंतर्गत छापामारी के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न थानों द्वारा गिरफ्तारी/बरामदगी की गयी है।

जिसका विवरण निम्न प्रकार है:-

सालिमपुर थानान्तर्गत कालादियारा गंगा घाट पर कुछ अवैध शराब कारोबारियों द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब को नाव से उतार कर पिकअप भान में रखा जा रहा है। अधोहस्ताक्षरी के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक, बाढ़/थानाध्यक्ष सालिमपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा तत्काल उक्त घाट पर पहुंचकर छापामारी किया गया तो अवैध शराब कारोबारी अचानक पुलिस बल को देखकर भाग खड़े हुए।परन्तु तीव्र कार्रवाई करते हुए एक कारोबारी सहित नाव एवं पीकअप वाहन से कुल 132 काट्न विदेशी शराब, एक पीकअप वाहन, एक मोटरसाईकिल एवं एक नाव को बरामद किया गया। शेष कारोबारी भागने में सफल रहा।

बरामदगी:-

  • बेलोरो पिकअप भान संo:-BR31GA-7836
    मोटर साईकिल पैशन प्रो संख्या-BRO1BU-5890 एवं 750 एम0एल0 का 25 कार्टन 300 बोतल मैक डबल।
    375 एम०एल० का 51, काटुन 1224 बोतल मैक डबल एवं 01 नाव।
    160 एम०एल० का 24 काटुन 1152 बोतल एवं 180 एम0एल0 का 32 काटुन 1538 बोतल ब्लू इंपेरियम।

गिरफ्तारी:-

पप्पु कुमार यादव उर्फ बबलु उम्र 22 वर्ष पिता कटारी राय, सा०-मोहनपुर, थाना राघोपुर, जिला वैशाली को गिरफतार किया गया।वही मोकामा थानान्तर्गत निम्नांकित व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है।क्रमशः हरिओम कुमार पिता पप्पु सिंह साओ-घौरानी टोला, संजीव कुमार पिता दिलीप कुमार उर्फ मंगल राम, त्रिलोकी कुमार पिता केदार साव दोनों साकिन शंकर बार टोला, अजय महतो पिता सत्यनारायण महतो सा०-मोदनगांछी,  मोo जमशाद उर्फ छोटू पे० स्व० मो० पुदुश, बजरंगी कुमार पिता राजो पासवान दोनों लखनचंद वार्ड नं0 25. सभी थाना मोकामा, जिला पटना को गिरफ्तार किया गया।जुआ स्थल से तास का पत्ती एवं 15,000/-रूपये नगद।दनियावां थानान्तर्गत:-24 लीटर देशी शराब, 02 हंण्डी, एवं 40 प्लास्टिक रेपर बरामद एवं 01 अभियुक्त रिकी देवी पति लखिन्द्र मांझी, साo-बाहा मुशहरी को गिरफ्तार किया गया।

बाढ़ थानान्तर्गत:-
गांजा 01 किलों बरामद अभियुक्त मनीष कुमार गिरफ्तार।देशी शराब 40 लीटर एवं 01 मोटर साईकिल 03 अभियुक्त गिरफ्तार।बाढ़ थाना कांड संख्या 14/19 दिनांक 05.01.2019, धारा 394/30 भा0द0वि0 एवं 27 आमर्स एक्ट अप्राथमिकी अभियुक्त मो० राजा पे0 मो0 फकरूद्वीन साकिन लंगरपुर, थाना बाढ़
जिला पटना को गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button