भवन निर्माण को लेकर चला सडक पर स्कूल आन्दोलन।।.…

गुड्डू कुमार सिंह-आरा/गडहनी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आरा-सासाराम मुख्य मार्ग स्थित गडहनी बाजार पर बनास नदी पुल के समीप अगिआँव विधायक मनोज मंजिल ने नेतृत्व मे उर्दू प्राथमिक विद्यालय बडौरा के भवन निर्माण को लेकर सडक पर स्कूल आन्दोलन का आयोजन किया गया।आयोजित आन्दोलन सोमवार को सुबह के 10.30 बजे से शुरू हुआ जो खबर लिखे जाने तक जारी रहा।आन्दोलन को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि उर्दू प्रावि बडौरा 1947 मे स्थापित हुआ था।विगत 15 सालो से जर्जर और खंडहर हो चुका था।भवन निर्माण को लेकर ब्लाॅक परिसर मे भी स्कूल आन्दोलन चलाया गया था।
डीएम डीईओ शिक्षा मंत्री से लेकर सदन तक आवाज उठाया गया।सबके सब आश्वासन देते रहे लेकर निर्माण कार्य शुरू नही हुआ।इधर 14 अगस्त को विद्यालय को पुरी तरह से ध्वस्त कर पंचायत भवन मे शिफ्ट कर दिया।भवन ध्वस्त होने से आक्रोशित ग्रामीण ध्वस्त विद्यालय पर ही टेंट लगाकर स्वयं विद्यालय का संचालन करना शुरू किया।वहीं आज लगातार 20 दिनो से विभिन्न माध्यमो के द्वारा सडक पर स्कूल आन्दोलन की सूचना अधिकारियों तक पहुंचाई गई लेकिन कोई भी अधिकारी इस पर संज्ञान नही लिये लिहाजा क्षेत्र का जनप्रतिनिधि होने के नाते आज हमे इस आन्दोलन को मूलरूप देना पडा।उन्होने कहा कि बहुत ही शर्म की बात है कि सरकार व शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के के पाठक द्वारा शिक्षा मे सुधार हेतू विभिन्न हथकंडे अपना रही है लेकिन विद्यालय की मूलभूत संरचनाओं व विधि ब्यवस्थाओं की ओर कोई कदम नही उठा रही है।आज बच्चे अपने हक अधिकार व विद्या के मंदिर को लेकर सडक पर स्कूल लगाने के लिए बाध्य हो गये है।
सडक पर स्कूल आन्दोलन के दौरान सडक पर ही टेंट लगाकर विद्यालय का संचालन किया गया।सर्व प्रथम छात्राओ द्वारा प्रार्थना सत्र का आरम्भ किया गया।उसके बाद शिक्षको ने विधिवत घंटी वार, कक्षा वार स्कूल का संचालन किया।जिसमे विभिन्न विषयों की पढ़ाई की गई।विधायक मनोज मंजिल के नेतृत्व मे आयोजित सडक पर स्कूल आन्दोलन मे गडहनी बीडीओ बिरेन्द्र कुमार व सीओ विपुल कुमार के साथ पंचायत समिति सदस्य बडौरा बिनोद यादव के साथ अन्य कई नेतागण भी मंचासीन रहे।इस दौरान वक्ताओ ने भवन निर्माण की मांग पर अडे रहे।आठ घंटे बीतने के बाद भी रात्रि के सात बजे तक कोई भी वरीय अधिकारी वार्ता के लिए धरना स्थल पर नही पंहुचे।बच्चे आस लगाये बैठे रहे।स्कूलो मे जैसे नियमित रूप से विद्यालय का संचालन होता है ठीक उसी तर्ज पर सडक पर भी विद्यालय का संचालन किया गया।इस दौरान टिफिन मध्याह्न काल मे मीड मे मील की ब्यवस्था की गई जिसमे छात्र छात्राओ के साथ विधायक सहित गडहनी बीडीओ ने भी खाना खाया।आन्दोलन के दौरान आरा सासाराम मुख्य मार्ग स्थित गडहनी मे दोनो तरफ लम्बी गाडियों की कतार लगी रही।यात्री हलकान रहे।कुछ अपना रूट बदलकर निकले तो बहुत से जाम का झाम मे उलझे रहे।जाम मे मरीज, एम्बुलेंस एवं स्कूल की गाडियों को रास्ता दी गई शेष अन्य सवारी गाडियाँ फंसी रही।ऐसे मे गडहनी बाजार जाम का सामना करता रहा।वहीं अनहोनी की आशंका को लेकर चरपोखरी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा और गडहनी थानाध्यक्ष प्रियंका गुप्ता दल बल के साथ आन्दोलन स्थल पर मुस्तैद रहे।थानाध्यक्ष संजय सिन्हा ने कहा कि जाम को हटवाने का प्रयास किया जा रहा है।