ताजा खबर

*पटना जिला दस्तावेज निबंधन और राजस्व संग्रह में अव्वल*

• पांच महीनों में 53 लाख से अधिक दस्तावेजों का हुआ निबंधन
• इस दौरान राज्य को मिला 3,418 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बिहार में दस्तावेज निबंधन के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। बीते पांच महीनों (अप्रैल 2025 से 17 सितंबर तक) में राज्य में कुल 7 करोड़ 57 लाख दस्तावेजों का निबंधन हुआ है, जिससे सरकार को 3 हजार 418 करोड़ 52 लाख रुपये का भारी-भरकम राजस्व प्राप्त हुआ है। इस मामले में राजधानी पटना शीर्ष पर रहा, जहां कुल 53 लाख दस्तावेजों के निबंधन से 609 करोड़ रुपये से अधिक की आय सरकारी खजाने में आई है।

मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, निबंधन की प्रक्रिया अब शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में समान रूप से मजबूत हो रही है। मोतिहारी में 45 लाख दस्तावेजों के निबंधन से 179 करोड़ 51 लाख रुपये का राजस्व मिला है। वहीं, मुजफ्फरपुर में 43 लाख दस्तावेजों के निबंधन से 185 करोड़ 84 लाख रुपये का राजस्व हुआ है। इसी तरह, बेतिया जिले में 34 लाख दस्तावेज निबंधित किए गए है, जिससे 94 करोड़ 59 लाख रुपये की आय हुई है। मधुबनी और समस्तीपुर जिलों में 32-32 लाख दस्तावेजों का निबंधन हुआ है, जिससे क्रमशः 98 करोड़ 3 लाख और 115 करोड़ 87 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!