अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दानापुर : राशन नही मिलने पर ग्रामीण उतरे सड़क पर

पटना/रणजीत कुमार सिन्हा, दानापुर के लखनी बीघा पंचायत में राशन सामान नहीं मिलने पर कई ग्रामीण सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे।वही आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि राशन डीलर उन्हें जितनी राशन सामग्री मिलनी चाहिए थी उतनी नही दे रहा है साथ ही जो दे भी रहा है वो भी खाए योग्य नही है।पूरे अनाज में कीड़ा लगा रहता है।साथ ही महिलाओं का यह भी कहना है कि राशन मांगने पर राशन डीलर महिलाओं को अभद्र गाली देता हैं। वही ग्रामीणों का कहना है कि इस लॉक डाउन में वैसे भी खाने की दिक्कत हो गयी हैं, ऐसे में राशन नही मिलने पर भूखे रहने की स्थिति उत्पन्न हो गयी हैं..वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बीडीओ पहुंच कर लोगों को समझा बुझा कर शांत कर उन्हें आश्वासन तो दे दिया हैं कि पूरे मामले की जांच करेंगे लेकिन यह कब तक होता हैं ये भी देखना होगा।आप को बता दे कि।वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण में लगातार वृद्धि को देखते हुए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण देश को 14 अप्रैल तक लॉग डाउन कर दिया था, लेकिन कोरोना के संक्रमण को बढ़ता देखकर पीएम मोदी ने इस लॉक डाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ा दी है ..ऐसे में इतनी भीड़ एक जगह जुटना कही न कही कोरोना को फैलने का कारण भी बन सकता है..

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!