ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना : कोरोना संक्रमण से बचाव में भारत विश्व में पहला स्थान पर एवं बिहार भी पहले नंबर की भूमिका निभा रहा है:-आर०के० सिन्हा, पूर्व सांसद

पटना/रणजीत कुमार सिन्हा, यदि अभी तक का देश भर में कोरोना से लड़ने का आकड़ा देखा जाय तो बिहार का परफारमेंस बहुत ही अच्छा है।पूरे विश्व में कुल 1,60000 के करीब मौतें हो चुकी हैं, जिसमें अमेरिका में ही 38,244 स्पेन में 20,043 इटली में 23,237 फ़्रांस में 19,323 और जर्मनी में 442 से ज्यादा मौंतें हो चुकी हैं, जो सभी देश भारत से आबादी और आबादी घनत्व के मामले में कहीं छोटे देश हैं।भारत में तो मात्र 507 मौतें हुई है अभी तक।भारत में रिकवरी का रेट भी बहुत बढ़िया है।पूरे देश में 15712 संक्रमित लोगों में 2231 लोग ठीक होकर घर भी वापस जा चुके हैं।जिस प्रकार विश्व में भारत ने अच्छा परफारमेंस किया है, उसी प्रकार देश में बिहार अच्छा परफारमेंस कर रहा है।बिहार पूरे देश में आबादी के धनत्व के हिसाब से नं0 एक पर है।पूरे भारत में एक वर्ग किलोमीटर में 1102 व्यक्ति बिहार में रहते हैं।लेकिन, बिहार से घनत्व में और आबादी में भी कम राज्यों में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या कई हजार और मृतकों की संख्या कई सौ पहुँच चुकी है, उस हिसाब से बिहार अभी तक 86 संक्रमित मरीजों और मात्र दो मौतों के साथ 22वें स्थान पर है।लेकिन, अभी बिहार में जो कुछ अज्ञानी तबलीगी जमात के लोग अपनी अज्ञानता और अंध विश्वास के कारण मुसलमान भाइयों को संक्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं उसे सख्ती पूर्वक रोकना होगा तब कहीं जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे जी का प्रयास सफल होगा और बिहार का सर्वोच्य परफारमेंस बना रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button