अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
पटना : यह ना तो, भूतों ना भविष्यति, वाली बात है:-आर० के० सिन्हा पूर्व सांसद

पटना/रणजीत कुमार सिन्हा, देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र भाई मोदी को और वित्त मंत्री बहन निर्मला सीतारमण जी को बधाई दिया है।उन्होंने 20 लाख करोड़ रूपये का पैकेज कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों की सेवा में अर्पित किया है। यह पैकेज भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदान किया गया है।20 लाख करोड रूपया, भारत की कुल जीडीपी का 10 प्रतिशत है।यह न तो” न भूतो न भविष्यति’ वाली बात है।ऐसा तो आज तक किसी भी प्रधानमंत्री ने सर्वजन के कल्याण के लिए इतना बड़ा कदम नहीं उठाया था।मै यह आशा करूँगा कि इस पैकेज के जारी होने के बाद देश में खुशहाली वापस लौटेगी।आर्थिक गतिविधियां बढ़ेगी और देश आत्म निर्भरता की ओर आगे बढ़ेगा।यदि सबका सहयोग रहा तो निश्चित ही इक्कीसवीं सदी भारत की ही होगी।