अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

प्रधानमंत्री के द्वारा राष्ट्र के नाम संदेश में एक बार भी नहीं लिया गया मजदूरों का नाम:-डॉ० सुरेश पासवान

पटना/रणजीत कुमार सिन्हा, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुरेश पासवान ने कहा है कि कल रात आठ बजे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा इस कोरोना काल में चौथी बार देश को तैंतीस मिनट तक संबोधित किया गया जिसमें तैंतीस बार भारत को आत्म निर्भर बनाने की बात तो जरूर किए लेकिन गलती से भी भारत को आत्म निर्भर बनाने वाले श्रमवीरों यानी गरीब मजदूर भाईयों का नाम एक बार भी उनके जुबान से नहीं निकला, जिससे जाहिर होता है कि देश की वर्तमान सरकार को मजदूरों के प्रति थोड़ी भी संबेदना नहीं है। लगभग दो महीने से देश भर में लोक डाउन लगा हुआ है, काम काज बन्द है किस हालात में घर से बाहर कामगार मजदूर देश भर में फंसे हुए हैं,वे भुखे प्यासे तड़प रहे हैं, मदद के नाम पर केवल खानापूरी की जा रही है।जिसका हृदय विदारक (वीडीओ)घटनाए लगातार मिडिया और शोशल मिडिया में जमकर भायरल हो रहा है जिसे भारत का असली तशवीर देश और दुनिया देख रहा है सिर्फ नहीं देख रही है तो देश और बिहार जैसे राज्यों की गुंगी, बहरी और अंधी सरकार।किस तरह से देश भर से लाखों मजबूर मजदूर अपने बच्चे एवं परिवार को लेकर घर वापस आने के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं।भले ही सैकड़ों लोग रास्ते में ही दम तोड़ दिया हो।देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी आप दोनों हर जनसभा में गला फाड़ फाड़ कर बोलते रहे हैं कि आपदा के समय देश और राज्य के खजाने पर गरीबों मजदूरों का पहला हक, अधिकार है लेकिन देश को संबोधित करते हुए मजदूर ही याद नहीं आए।इससे साबित होता है कि आपके कथनी और करनी में कितना बड़ा फर्क है।आज वैश्विक कोरोना महामारी के वजह से जब देश भर में बिहार के मजबूर मजदूर अपने घर आने को जगह जगह से गुहार लगा रहे हैं तो आप उनको अपने हाल पर छोड़ दिया है जो किसी भी कल्याणकारी सरकार के लिए उचित नहीं है।डॉ पासवान ने कहा है कि प्रधानमंत्री जी आपके द्वारा बीस लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज का घोषणा भी किया है जो स्वागत योग्य कदम है।मैं उसी आर्थिक पैकेज में से कम से कम बीस बीस हजार रुपए इन प्रवासी मजदूरों को उनके एकाउंट में ट्रांसफर करने का मांग करता हूं ताकि इनके सामने जो भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है उससे ये गरीब मजदूर भाई मजबूती से मुकाबला कर सके तथा आपके द्वारा दिया गया नारा भारत को आत्म निर्भर बनाने में अपना योगदान दे सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!