किशनगंज : पूर्व नगरपालिका चेयरमैन, भाजपा के वरिष्ठ नेता त्रिलोकचंद जैन के निवास पर लगा भाजपा के दिग्गजो का रैला..

समाज का कोई वर्ग मौजूदा सरकार पर अंगुली नहीं उठा सकता है:-भाजपा के वरिष्ठ नेता त्रिलोकचंद जैन
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन/भाजपा के वरिष्ठ नेता त्रिलोकचंद जैन के निवास पर लगा भाजपा के दिग्गजो का रैला, विधानसभा उपचुनाव को लेकर व्यापारी वर्ग के साथ हुए रूबरू, स्वीटी सिंह के पक्ष में मतदान कर विधानसभा भेजने कि की अपील।भाजपा बिहार अध्यक्ष डॉo संजय जायसवाल, उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र गुप्ता, विधानपार्षद डॉ दिलीप जायसवाल, दरभंगा विधायक संजय सरावगी, फारबिसगंज विधायक मनचन केशरी, पूर्णिया विधायक विजय खेमका सहित दर्जनों दिग्गज रहे मौजूद,नगरपरिषद वाईस चैयरमैन श्रीमती आंची देवी जैन ने बुके देकर भाजपा अध्यक्ष बिहार डॉ संजय जायसवाल का किया सम्मान, कार्यक्रम संयोजन प्रमोद बैद और मंच संचालन कमल कोठारी द्वारा किया गया।