ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना : एसडी फाउंडेशन के द्वारा कर्णपुरा पालीगंज थानातंर्गत निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन..

स्वस्थ रहने के लिए फाउंडेशन ने  बांटे चप्पल, जूते, और डाबर चमनप्राश, एवं वातावरण को स्वस्थ एवं साफ रखने के लिए बांटे बिलीचिंग पाउडर..

पटना/त्रिलोकी मिश्र, आज दिनांक 28.12.2019 को एसडी फाउंडेशन के द्वारा कर्णपुरा पालीगंज थानातंर्गत निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन माननीय विधायक श्री जयवर्धन यादव के करकमलों द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री प्रचार प्रकोष्ठ, की उपस्थिति जन जागृति के लिए श्रेयष्कर रहा।एसडी फाउंडेशन के अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार दृवेदी ने अपने आछासीय भाषण के माध्यम से फाउंडेशन के मुख्य उद्देश्यो की चर्चा की जिसमे फाउंडेशन का पहला कार्यक्रम जिसमे स्वास्थ्य से जुड़े चिकित्सा शिविर का आयोजन जिसमे रक्त जांच, ब्लडप्रेशर, ब्लडसुगर, आदि की जांच की गई।वही डॉo जितेंद्र कुमार ने कहा कि शिविर में लोग बच्चे, बृद्ध, महिला, पुरुष, काफी संख्या में आये।तथा जांच के बाद उनलोगों को स्वस्थ रहने के लिए फाउंडेशन की तरफ से डावर चमनप्राश, चप्पल, जूते, एवं वातावरण को स्वस्थ एवं साफ रखने के लिए बिलीचिंग पाउडर व्यक्तिगत रूप से वितरित किया।इस फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य है लोगो को स्वास्थ्य स्वस्थ के प्रति जागृत करना।तथा जागृति के आधार पर उन्हें समाज के मुख्य धारा से जोड़ना।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!