अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना : जनता में भ्रम न फैलाएं मिल जुलकर महामारी का मुकाबला करे:-आरके सिन्हा

पटना/रणजीत कुमार सिन्हा, बिहार में कोरोना के विरूद्ध लड़ाई बहुत अच्छी तरह चल रही है और इसके लिए मैं पूरे प्रदेश की जनता को और खासकर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को बधाई देता हूँ।यह समझना चाहिए कि जब लॉकडाउन हुआ था, तो पूरे देश-में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या के दुगना होने का दर 3 दिन था और आज के दिन पूरे देश में संक्रमित व्यक्तियों के दुगने होने की दर 9.1 दिन है।जबकि बिहार में संक्रमित व्यक्तियों के दुगने होने की दर साढ़े सोलह दिन है।यह बताता है कि बिहार में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई हम अच्छी तरह लड़ रहे हैं।मुझे दु:ख होता है कि बिहार में कुछ समझदार राजनेता भी अपनी राजनीतिक हितों को साधने के लिए ऐसे बयान दे देते हैं जिससे कि जनता में भ्रम की भी स्थिति पैदा होती है और अच्छी तरह लड़ाई लड़ने वाले योद्धाओं का मनोबल भी गिरता है।यह समय सबको एकजुट होकर इस महामारी से लड़ने का है, राजनीति तो हम कभी भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!