अपराधताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

खबर का जबरदस्त असर राशन कार्ड से बंचित परिवार को मिलेगा एक हजार रूपया:-डॉ सुरेश पासवान

पटना/रणजीत कुमार सिन्हा, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुरेश पासवान ने कहा है कि मैंने 7 अप्रेल 20 और 15 अप्रेल 20 को बिहार सरकार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से आग्रह पूर्वक मांग किया था कि बिहार में वैसे गरीब, मजदूर, लाचार एवं बेसहारा परिवारों को भी मुफ्त राशन मुहैया कराया जाना चाहिए जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और जीवीकोपार्जन का कोई दूसरा साधन नहीं है।मैं सबसे पहले समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को धन्यवाद देना चाहता हूं कि मेरी इन गरीबों के आवाज को बिहार सरकार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी कानों तक पहुंचाने का काम किया, जिसका नतीजा है कि बिहार सरकार ने ऐसे सभी लोगों जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनको 1000 हजार रुपए देने का निर्णय लिया है। इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग जिविका समुह से समन्वय कर दो दिनों में ऐसे लोगों को चिंहित करेगा जिनके पास राशन कार्ड नहीं है।साथ ही सतत जीवीकोपार्जन योजना के तहत आने वाले वैसे लोगों जो पूर्व में शराब एवं ताड़ी के कार्य से जुड़े हुए थे तथा मनरेगा के ऐसे मजदूर जिनके पास राशन कार्ड नहीं है वो भी लाभान्वित होंगे।सरकार ने ये भी कहा है कि अस्वीकृत एवं पेंडिंग राशन कार्ड भी जांचोपरांत शीघ्र निर्गत किए जाएंगे।डॉ पासवान ने कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव हेतू सम्पूर्ण देश में किए गए लोक डाउन को देखते हुए बिहार सरकार के द्वारा गरीबों के इस ज्वलंत समस्याओं को समाधान करने का जो निर्णय लिया है उसके लिए धन्यवाद का पात्र हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!