बाढ़ एएसपी लिपि सिंह को हथियार बरामद मामले में किया गया सम्मानित..

पटना/धर्मेन्द्र सिंह बाढ़ एएसपी लिपि सिंह इन दिनों काफी चर्चा में हैं। मोकामा विधायक अनंत सिंह के घर छापेमारी और उनके घर से हथियार बरामद करने वाली एएसपी लिपि सिंह को इस काम के लिए सम्मानित किया गया है।पटना में सरदार पटेल भवन में बिहार पुलिस विशेष पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे पटना की एसएसपी गरिमा मलिक सहित बिहार के 15 आईपीएस और सूबे के 300 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया है।आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बाढ़ एएसपी लिपि सिंह अनंत सिंह मामले को लेकर काफी चर्चा में हैं। अपने कार्यप्रणाली से अक्सर चर्चा में रहने वाली लिपि सिंह को अनंत सिंह के घर से हथियार बरामद करने को लेकर सम्मानित किया गया है।वहीं करोड़ो के सोना लूट कांड के सफल उद्भेदन के लिए पटना की एसएसपी गरिमा मलिक को भी सम्मानित किया गया है।इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले 15 आईपीएस सहित बिहार के 300 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया है।इसके अलावा कई प्रबुद्ध लोगों को भी सम्मानित किया गया है।पटना में सरदार पटेल भवन में बिहार पुलिस विशेष पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसका उदघाटन अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने किया, इस दौरान बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय भी मौजूद थे।इस दौरान अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने इस कार्यक्रम को लेकर डीजीपी को धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का काफी अच्छा असर होगा।आपको बता दें कि बिहार पुलिस मुख्यालय, सरदार पटेल भवन के सभागार में अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा बिहार के कई आईपीएस सहित 300 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।इस मौके पर 13 जिलों के 7 एसपी को भी सम्मानित किया गया है इस कार्यक्रम के दौरान पटना की एसएसपी गरिमा मलिक को सोना लूट उद्भेदन मामले को लेकर सम्मानित किया गया, वहीं बाढ़ एएसपी लिपि सिंह को हथियार बरामद मामले में सम्मानित किया गया है।