अपराध

*24 घंटे के अंदर 51 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी*

अरविंद मिश्रा:-अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 19 दिसम्बर 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, हत्या के प्रयास में 06, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति में 03, मद्य निषेध में 13 एवं अन्य गिरफ्तारी 29, कुल 51 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 116 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 06 है। वाहन जाॅच के क्रम में कुल 670 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 01 लाख 16 हजार रूपया वसूला गया है*।

*अन्य बरामदगी अन्तर्गत ट्रैक्टर 02, मोटरसाईकिल 01, तसला 01, गैस सिलेंडर 01 एवं अपहृता 01 बरामद किया गया*

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!