कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर बिहार में संगठन सृजन की तैयारी तेज कर दी है।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/पार्टी ने तय किया है कि बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए कमेटियों का गठन होगा। इसके तहत जिला कमिटी, प्रखंड कमिटी, पंचायत कमिटी और बूथ कमिटी का गठन किया जाएगा। इसके बाद प्रदेश कमिटी का गठन होगा।
संगठन सृजन के तहत शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार राम ने पटना जिले के फुलवारी शरीफ और पुनपुन प्रखंड कार्यालय में प्रखंड पदाधिकारियों के साथ बैठकें की। फुलवारी शरीफ प्रखंड कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रखंड के नेताओं ने कहा कि फुलवारी शरीफ पार्टी की परंपरागत सीट रही है और सीट छोड़ने की वजह से यहां पार्टी धीरे-धीरे कमजोर हुई है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि फुलवारी शरीफ से कांग्रेस पार्टी को अपना उम्मीदवार उतारना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार राम ने आश्वासन दिया कि वो इस संबंध में शीर्ष नेतृत्व से बात करेंगे और अपना खोया जनाधार हासिल करने का हर संभव प्रयास करेंगे।
इसके बाद पुनपुन प्रखंड कार्यालय में हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी नेताओं के साथ लंबी मंत्रणा की। साथ ही पंचायत और बूथ स्तर पर कमेटियों की गठन की रूपरेखा पर चर्चा की।
बैठकों में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के साथ प्रदेश प्रवक्ता असित नाथ तिवारी, शशांत शेखर, चंद्रभूषण सिंह राजपूत, मृणाल अनामय , रंजीत कुमार वाल्मिकी , राहुल पासवान, सत्येन्द्र पासवान, इक़बाल मोहम्मद इदरीस,शहाबुद्दीन,
नौमान अहमद,साधु गुप्ता,सरफ़राज़आलम,निज़ामुद्दीन अंसारी,उदय पटेल, श्यामबाबु सिंह,कृष्ण कुमार,वीरेन ठाकुर,लाल किशन दास,मोहम्मद अलाउद्दीन, मौजूद थे।


