प्रमुख खबरेंभोजपुर

खुले में शौच व पेशाब करने को मजबूर गड़हनी बाजार के राहगीर।।।…

गुड्डू कुमार सिंह:- गड़हनी.बिहार सहित भारत देश पिछले वर्ष ही खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया है.भोजपुर जिला अंतर्गत आने वाले आरा नगर निगम,नगर पंचायत को अब ओडीएफ प्लस भी घोषित किया जा रहा है.उस दौर में गड़हनी पंचायत जो हाल ही में नगर पंचायत घोषित हुआ है उसकी स्थिति भी बाकी जगहों जैसी ही है.लंबे अरसे से स्थानीय लोग गड़हनी बाजार पर सामुदायिक शौचालय निर्माण की मांग जनप्रतिनिधि एवम शासन प्रशासन से करते आ रहें थे.जिसके बाद लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत प्रखंड अनुश्रवण इकाई द्वारा गड़हनी बाजार बनास नदी पुल के समीप में सामुदायिक शौचालय का निर्माण तो कराया गया लेकिन उद्घाटन नहीं होने की वजह से आज भी शौचालय में ताला बंद है,जिसकी वजह से उसकी उपयोगिता शून्य मात्र है,बाज़ार पर आने वाले लोगों को अगर शौच लग जाये या पेशाब करना हो तो खुले में करने को मजबूर हो जाते हैं.

क्या कहते हैं प्रखंड समन्यवक- लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के गड़हनी ब्लॉक कोर्डिनेटर मो० समीम ने बताया कि सामुदायिक शौचालय का उद्धघाटन कब होगा इसकी जनकारी बीडीओ साहब देंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button