मेदनीनगर नगर निगम अंतर्गत नदी किनारे शिवाजी मैदान के रोड में बरसो से चापाकल खराब हालत में पड़ी हुई है जिससे स्कूली बच्चों के साथ साथ राहगीरों को भी काफी परेशानी उठाना पड़ता है इस विशन गर्मी में कुछ राहगीर बताएं कि जिनके पास पैसा रहता है वह पानी का बोतल खरीद कर प्यास बुझा लेते हैं और जिस गरीब के पास पैसा नहीं है।सब प्यास नदी में चुआङी खान कर प्यास बुझाते हैं जरूरत है जिला प्रशासन को या फिर नगर निगम अधिकारी को इस पर संज्ञान लेकर चापाकल तुरंत बनवाने की जैसे इस भीषण गर्मी में लोगों को पानी पीने के लिए कठिनाई ना हो।
