झारखंडविचार

विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल के द्वारा विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस आयोजित किया जाएगा – विहिप

नवेंदु मिश्र:-
विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल पलामू की टोली बैठक जिला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अजीत पाठक और संचालन विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री दामोदर मिश्र ने किया। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 14 अगस्त 2023, दिन सोमवार को “अखंड भारत दिवस” _ सह _ “विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस” आयोजित किया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल के द्वारा यह कार्यक्रम पलामू के प्रत्येक प्रखंड में आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय मेदनीनगर में संध्या 4:00 बजे से आयोजित किया जाएगा। सभी सम्मानित सदस्य नियत समय से पांच मिनट पहले जिला कार्यालय पहुंचेंगे। वहां से सभी सदस्य शहीद भगत सिंह चौक होते हुए भारत माता चौक पहुंचेंगे। वहां भारत माता की आरती और बौद्धिक की जाएगी। तत्पश्चात, पुनः वापस कार्यालय में आ कर कार्यक्रम समाप्त की जाएगी। कार्यक्रम को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल ने नगर में रहने वाले सभी सम्मानित सदस्यों, समान विचार धारा वाले संगठनों, और नगर के सभी राष्ट्रवादी और देशभग्त युवाओं से इस कार्यक्रम में सहभागी बनने का अपील किया है।

आज की टोली बैठक में विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अजीत पाठक, जिला मंत्री दामोदर मिश्र, जिला धर्म प्रसार प्रमुख अंकित कुमार हिंदू, जिला समरसता प्रमुख पप्पू लाठ, बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता, नगर सह संयोजक दिलीप गिरी इत्यादि की सहभागिता रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!