झारखंडताजा खबरप्रमुख खबरेंयोजनाराज्य

राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभागियों ने प्रस्तुत किए अपने शोध कार्य

कुलपति ने औद्योगिक क्रांति में क्वांटम साइंस के उपयोग और वेदांता को क्वांटम से जोड़ने संबंधित विषय पर अपने विचार रखे


रांची : डिपार्टमेंट आफ साइंस एंड टेक्नोलाजी झारखंड (Department of Science & Technology Jharkhand) के सहयोग और भौतिकी विभाग सरला बिरला विश्वविद्यालय (Sarla Birla University) के द्वारा दो दिवसीय क्वांटम विज्ञान एवं तकनीक में हालिया प्रगति…विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन हुआ। कार्यक्रम के अंतिम दिन तकनीकी सत्र में प्रतिभागियों ने अपने शोध कार्यों को प्रस्तुत किया। तकनीकी सत्र में बीआइटी मेसरा (BIT Mesra) के पूर्व कुलपति डा. अजय चक्रवर्ती और कलकत्ता विश्वविद्यालय के प्रो. देवाशीष सरकार ने अपने विचार रखे। समापन सत्र को मुख्य अतिथि एनआइटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधर ने संबोधित किया। उन्होंने सरला बिरला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सम्मेलन को उपयोगी बताते हुए आशा व्यक्त की कि छात्रों और विश्वविद्यालय के हित में सम्मेलन ज्ञानवर्द्धक साबित होगा। कुलपति प्रो. गोपाल पाठक ने सम्मेलन के आयोजनकर्ताओं को बधाई देते औद्योगिक क्रांति में क्वांटम साइंस के उपयोग और वेदांता को क्वांटम से जोड़ने संबंधित विषय पर अपने विचार रखे।

इनका रहा योगदान :
सम्मेलन की सफलता में कुलसचिव प्रो. वीके सिंह, डा. पंकज गोस्वामी, प्रो. एसबी डांडिन, डा. पार्थो पाल, डा. संजीव कुमार सिन्हा, डा. नित्या गर्ग, डा. पिंटू दास, डा. रोहित मुखर्जी, प्रो. अभिजीत चटर्जी, डा. दीपक प्रसाद सहित अन्य ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। आयोजन के लिए प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डा. प्रदीप कुमार वर्मा ने शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!