किशनगंज : डुमरिया प्राथमिक विद्यालय में अभिभावक संगोष्ठी, नई प्रधान शिक्षिका ने संभाला पदभार

किशनगंज,26जुलाई(के.स.)। डुमरिया प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद दीपाली सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं, जबकि इसकी अध्यक्षता कॉर्डिनेटर अजय दत्ता ने की। इसी अवसर पर विद्यालय की नई प्रधान शिक्षिका पुष्पांजलि कुमारी ने विधिवत पदभार ग्रहण किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की शिक्षिकाओं ने वार्ड पार्षद दीपाली सिंह और नई प्रधान शिक्षिका पुष्पांजलि कुमारी का बुके देकर स्वागत किया। संगोष्ठी में अभिभावकों के साथ बच्चों की पढ़ाई, विद्यालय के पठन-पाठन की गुणवत्ता और शिक्षा में सुधार के मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान अभिभावकों से उनके सुझाव भी लिए गए।
वार्ड पार्षद दीपाली सिंह ने कहा कि समय-समय पर अभिभावक संगोष्ठी आयोजित करना जरूरी है ताकि बच्चों की प्रगति पर अभिभावकों की राय ली जा सके और शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा सकें। नई प्रधान शिक्षिका पुष्पांजलि कुमारी ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना और स्कूल को और बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता होगी।
पूर्व प्रभारी प्रधान शिक्षिका जूही कुमारी ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे और विद्यालय की प्रगति के लिए अभिभावकों और शिक्षकों के सामूहिक सहयोग पर जोर दिया।